शिक्षाकर्मियों के लिए जन घोषणा पत्र में किए गए वादे क्या कल प्रस्तुत होने वाले बजट में पूरे होने जा रहे हैं ? शिक्षा कर्मियों को है CM से उम्मीद

0
2806
bhopal

रायपुर 7 फरवरी 2019। कल 8 फरवरी को विधानसभा में बजट प्रस्तुत होने वाला है बजट पेश होने के पूर्व से ही तरह-तरह के पूर्वानुमान लगाया जा रहा है शिक्षाकर्मियों ने भी इस बजट से उम्मीद लगाई है पुणे भी इंतजार है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल प्रस्तुत होने वाले बजट में जन घोषणा पत्र में शिक्षा कर्मियों से किया गया वादों पर क्या घोषणा करने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि हमें नई सरकार के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट से उम्मीद है की जरूर सरकार जन घोषणा पत्र में उल्लिखित बिंदुओं पर बजट में प्रावधान करेगी।
क्या है जनघोषणा पत्र में शिक्षा कर्मियों के लिए

🔵 2 वर्ष की सेवा के बाद सम्पूर्ण संविलियन

🔵 1998 से नियुक्त व वर्तमान तक पदोन्नति से वंचित समस्त वर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान

🔵 प्राचार्य व प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति

🔵 वर्ग 3 की वेतन विसंगति को समाप्त

🔵 पुरानी पेंशन योजना लागू

🔵 अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण पर टेट व डी एड को शिथिल कर वंचित को अनुकम्पा नियुक्ति

शिक्षा कर्मियो को अपने विषय मे किन किन विषय की घोषणा बजट में होगी, इसका बेसब्री से इंतजार है,,हर विषय के सम्बंधित शिक्षा कर्मी अपने लिए निर्णय हो, इसकी प्रतीक्षा में है।

सभी शिक्षा कर्मियो की उम्मीद है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन घोषणा पत्र के आधार पर अपने लिए होने वाले निर्णय पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.