आज 1 जनवरी को कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस नई पेंशन का विरोध और पुरानी पेंशन बहाली की करेंगे मांग

0
609

आज 1 जनवरी को कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस नई पेंशन का विरोध और पुरानी पेंशन बहाली की करेंगे मांग

छत्तीसगढ़ राज्य में भी पुरानी पेंशन को बहाल करने का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाल कराने की मुहिम का नेतृत्व कर रहे विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को गति प्रदान की जा रही है । प्रदेशभर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी 1 जनवरी को नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए काला दिवस मनाएंगे और विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर अपनी कार्यों का निष्पादन करेंगे । पुरानी पेंशन बहाली के सम्बंध में कर्मचारियों ने नवीन पेंशन योजना ( अंशदाई पेंशन योजना ) को कर्मचारियों के साथ सबसे बड़ा धोखा करार दिया है , उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार में लगाया जा रहा है । कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय उनके खाते में जमा राशि का केवल 60% ही कर्मचारियों को मिलेगा । रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली मासिक पेंशन भी शेयर मार्केट के ऊपर निर्भर होगी । अब तक अनेक मामलों में देखा गया है कि 50,000 से अधिक वेतन पाने वालों को ₹1000 के लगभग की पेंशन मिल रही है जो कि वर्तमान महंगाई के दौर में ऊंट के मुंह में जीरा है । पुरानी पेंशन बहाली के लिए मांग करते हुए प्रदेश के सभी कर्मचारियों को आने वाले समय में बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की है । सभी कर्मचारियों को 1 जनवरी को काला फीता लगाकर काला दिवस को सफल बनाने की अपील किया गया है ।जिससे पुरानी पेशन बहाली की मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके।आज के इस प्रदर्शन को सोशल मीडिया ट्यूटर,फेसबुक,व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से सरकार तक जरूर पहुंचाने का अनुरोध पदाधिकारियों ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.