प्रदेश के 109000 शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने के संबंध में मुख्यमंत्री के निज सचिव को सौंपा गया ज्ञापन…पूर्व में वेतन विसंगति दूर करने का मुख्यमंत्री जी का मिल चुका है आश्वासन

0
2112

रायपुर 24 दिसंबर 2018।आज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के सी एम सचिवालय के निज सचिव श्री अजीत कुमार मढ़रिया जी (बजरंगी) एवं सी एम हाउस के निज सचिव श्री के के चंद्रवंशी जी से सौजन्य मुलाकात की।और मुख्यमंत्री जी के सचिवों को प्राथमिक शाला के लगभग 109000 शिक्षकों की मुख्य बहुप्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

वर्ग 03 के शिक्षकों के संगठन सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय जी के सी एम सचिवालय के निज सचिव एवं सी एम हाउस के निज सचिव जी से भेंट कर शिक्षाकर्मी वर्ग 03 एवं सहायक शिक्षक ( एल बी)की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक विस्तार से बताया। जिनमे वेतन विसंगति की समस्या के बारे में प्रमुख रूप से ध्यान आकृृष्ट कराया गया।जिसमे संगठन के द्वारा ये जानकारी दी गई कि भूतपूर्व सरकार ने सहायक शिक्षकों का जो वेतन निर्धारण किया था।उसमें बहुत विसंगतियां थी।जो कि भारतीय वेतन निर्धारण संहिता के अनुरूप नही थी।और संहिता के अनुसार संविलियन होने के पश्चात सहायक शिक्षकों को 9300 बेसिक और 4100 ग्रेड पे से वेतन निर्धारण होना था।परंतु वर्तमान में सहायक शिक्षकों को 7440 बेसिक और 2400 ग्रेड पे पर वेतन दिया जा रहा है।जिसके कारण हर माह सहायक शिक्षकों को 8000 से 10000 रुपये की आर्थिक क्षति हो रही है।इन मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री जी से भी प्रतिनिधि मंडल की चर्चा हो चुकी थी।जिसके संबंध में उन्होंने शीघ्र ही केबिनेट गठन के बाद विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया था।

ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रूप से संगठन के प्रांतीय संचालक सुखनंदन यादव,दुर्ग जिला संचालक कृष्ण कुमार वर्मा,प्रकाश चौबे,वीरेंद्र साहू,चंद्रहास देवांगन,मिलेश्वर देशमुख, झम्मन सिंह, अनिल थारवानी, युवराज बेलचंदन, सुमन प्रधान,उत्तरा वर्मा,देवेंद्र निषाद, अश्विनी देवांगन,उमेश चन्द्राकर,मोहन बागड़े,चंद्रहास साहू और प्रीति गेडाम,टिकेंद्र यदु,शिव सारथी,बसंत कौशिक,राजू यादव,सरकीता नंद,अश्विनी कुर्रे,रंजीत बैनर्जी, अजय गुप्ता,हुलेश चंद्राकर, मनीष मिश्रा,मेहतरु राम साहू,विनोद सूर्यवंशी,लेखपाल सिंह चौहान,मोहन यादव,विनोद देवांगन, चेतन परिहार,अभिषेक वर्मा, बसंत सोनवानी,भागेस देवांगन,कमलेश साहू अजय देवांगन, मनोज वर्मा,संतोष सरसिहा, प्रकाश चौबे,अजय शर्मा, आलोक नायक,केशरी साहू,दुतेंद्र बघेल, रचना वर्मा,अंकेश्वर महिपाल,गौतम चंद्राकर,राजेश वर्मा, महेंद्र चंद्राकर, अजय सेन,राजकुमार बघेल,सोहन ठाकुर,अजय सेन, टेकेश्वर यदु, टी आर देवांगन, तजेन्द्र ध्रूव, डिगेश्वरी साहू, टेकराम चंद्राकर, डोमन वर्मा, संतोष मस्तावर, दानेश्वर वर्मा,खिलेश वर्मा,धरमदास बंजारे,बुधारू राम निषाद,शेषनारायण निषाद,दुष्यंत चंद्राकर,सुनील बघेल,वीरेंद्र साहू आदि साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.