शिक्षको में बढ़ी नाराजगी…..प्रदेश के हजारों शिक्षा कर्मियों के करोडों रुपये का एरियर्स राशि वर्षों से लंबित……आबंटन आने पर भुगतान का हवाला देते देते गुजर गए पाँच साल…..इसे विडंबना कहें या अधिकारियो की उदासीनता? शायद ही किसी विभाग मे ऐसी परिस्थिति कभी निर्मित हुई होगी

0
2415

 

 रायपुर 26 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयोजक सुधीर प्रधान,वाजिद खान,उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,देवनाथ साहू, बसन्त चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने बताया कि प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, राज्य शासन अंतर्गत कार्यरत प्रदेश के हजारों शिक्षा कर्मियों( अब शिक्षक एल बी) को अब तक लगभग चार पांच वर्षों से समयमान,नियमितीकरण, निम्न से उच्च,मेडिकल,विभिन्न अवकाश अवधि का एरियर्स आज पर्यंत लंबित है, तत्संबधं मे ब्लाक, जिला व राज्य स्तर के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर माँग पत्र भेजकर उक्त एरियर्स राशि के भुगतान हेतु आबंटन का माँग करने का हवाला देकर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पल्ला झाड़ लिया जाता है।

वहीं पंचायत विभाग द्वारा पूर्व में जारी आबंटनों का उपयोग केवल वेतन के लिए करने निर्देश दिए जाते रहे है, ऐसे मे अब उक्त एरियर्स राशि का भुगतान कब व किस राशि से किया जाएगा? इस विषय पर कोई जवाब नही दे पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब इस मद में कार्यरत सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग, शिक्षा विभाग मे संविलियन उपरांत पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग मे चले गए है व उनका कर्मचारी कोड भी परिवर्तन हो गया है, आबंटन व एरियर्स भुगतान मे विलंब से शिक्षकों में भारी नाराज़गी बढ़ रही है, आखिर कब तक इंतजार किया जाए?? शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षा कर्मियो के उक्त अवधि का करोडों रूपए तक का एरियर्स राशि लंबित है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव पंचायत,संचालक पंचायत को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र आबंटन जारी कर एरियर्स भुगतान की मांग अधिकारियों से की है!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.