सहायक शिक्षक अरविंद की कोरोना से मौत….टीचर्स एसोशियेशन ने सभी शिक्षकों के टीकाकरण व बीमा सुविधा देने मांग की

0
6214

 

रायपुर 26 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने समस्त शिक्षको को प्राथमिकता से कोरोना वैक्सीन लगाने मांग की है।

गौरतलब है कि मैनपाट विकासखण्ड के सहायक शिक्षक अरविंद सिंह पैकरा की बीती रात मौत हो गई है वे कोरोना संक्रमित भी थे, सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला कोविड सेंटर में एडमिट थे। बीती रात इन्हें रायपुर हेतु रेफर किया गया, रास्ते मे ही इनका निधन हो गया।

शिक्षकों के द्वारा नियमित तौर से मोहल्ला क्लास का संचालन कराया जा रहा है, साथ ही सभी शिक्षकों को प्रतिदिन 10 से 4 स्कूलों में उपस्थिति के निर्देश भी है।

जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि शिक्षकों ने कोरोना जब पिक पर था फ्रंट लाइन वर्कर की तरह कार्य किया है, विभिन्न कोरेण्टाईन सेंटर में शिक्षको की ड्यूटी लगी थी, साथ ही कोरोना मरीज से प्रभावितों के सर्वे, कांटेक्ट ट्रेसिंग, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बेरियर में डयूटी, मजदूरों को भोजन देने का काम भी शिक्षको ने जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया है।

आज हमारे शिक्षक साथी अरविंद सिंह पैकरा का निधन हुआ है वे भी कोरेण्टाईन सेंटर में अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया था। शिक्षक अपनी ड्यूटी हर हालात में निभाते रहें है पर प्रशासन की ओर से उन्हें सदैव निराश ही होना पड़ता है। कोरोना फ्रंट लाइन वर्करों के लिए बीमा की सुविधा है, जिससे शिक्षको को दूर रखा गया है, साथ ही अन्य विभाग पंचायत , राजस्व , नगर निगम आदि के कर्मचारियों का प्राथमिकता के साथ वैक्सिनेशन किया गया, पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी वैक्सिनेशन से दूर रहे है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा सहित जिला पदाधिकारीसरगुजा जिले के पदाधिकारी अमित सिंह, प्रदीप राय , काजेश घोष , अरविंद सिंह, अनिल तिग्गा , राजेश गुप्ता, लव गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, संजय चौबे, सुरित राजवाड़े, रोहिताश शर्मा , प्रशांत चतुर्वेदी, नाजिम खान, संजय अम्बष्ट, अरविंद राठौड़ , लखन राजवाड़े, राकेश पांडेय, अमित सोनी, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखो, शुशील मिश्रा, रमेश यागिक ने शासन व जिला प्रशासन से मांग किया है कि शिक्षको को भी कोरोना फ्रंटलाइन वारियर के लिए दिए गए बीमा सुविधा का लाभ मिले, साथ ही सभी शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ वैक्सिनेशन किया जावे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.