संयुक्त शिक्षक संघ की अनुकरणीय पहल, जिला रायगढ़ को उत्कृष्ट जिला एवं विकास खंड कसडोल को उत्कृष्ट विकास खंड के खिताब से किया गया सम्मानित

0
290

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773 के द्वारा अनुकरणीय पहल प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत प्रतिवर्ष सबसे अच्छा कार्य करने वाले जिला व विकासखंड को उत्कृष्ट जिला व विकासखंड के खिताब से ट्राफी एवं प्रस्सति पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। इसका निर्णय संघ के पंजीयन समिति के सदस्य के द्वारा किया जाएगा। जिसमे सभी जिला व विकासखंड के संपूर्ण कार्य अर्थात सक्रियता,शिक्षक, संघ, समाजिक, रचनात्मक, मानवीय, मीडिया, प्रचार प्रसार आदि कार्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
संघ के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 10.01.2021 को राजधानी रायपुर में वर्ष 2020 के उत्कृष्ट जिला के लिए जिला रायगढ जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल व टीम एवं उत्कृष्ट विकासखंड के लिए विख कसडोल जिला बलौदाबाजार विख अध्यक्ष नंद लाल देवांगन व टीम को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र से प्रांताध्यक्ष केदार जैन के करकमलों से सम्मानित किया गया। कोरोना के इस वैश्विक महामारी के दौर में भी जिला रायगढ द्वारा जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल के अगुवाई में शिक्षक हित में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन, चर्चा व निराकरण का लागतात प्रयास, संघ मजबूती के लिए निरंतर बैठक, प्रांतीय निर्देश का समय पर पालन, मीडिया में प्रचार-प्रसार, इनकम टैक्स, कार्मिक सम्पदा, प्रान मैपिंग के लिए कैम्प व विशेष टीम द्वारा सहयोग। सामाजिक और रचनात्मक कार्य मे जो भी शिक्षक या परिजन अस्वस्थ होकर जिला मुख्यालय में किसी भी अस्पताल में भर्ती हुए उनके खानपान, रहन सहन, स्थानीय आवागमन मेडिकल आदि संबंधी सहयोग, रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान या व्यवस्था से पूर्ति आदि। इसी तरह उत्कृष्ट विकासखंड कसडोल के अध्यक्ष नंदलाल देवांगन व टीम के द्वारा शिक्षक समस्यों के निराकरण, संघ की मजबूती पर लगातार कार्य, प्रांतीय निर्देश का पालन, दिवंगत शिक्षक के परिवार को लाखों रुपए की सहायता राशि, कोरोना काल मे हॉस्पिटल को गरम पानी का वाटर सेट दान, मीडिया में प्रसार आदि किया गया।
प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि संघ के सभी विख व जिला अच्छा कार्य कर रहे हैं, जिनमे से सबसे अच्छा कार्य करने वाले जिला व विख को सम्मानित किया गया हैं। आगे सभी विख व जिला इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर आने वाले समय मे अपना स्थान बनाए। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने जिला रायगढ व विख कसडोल को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.