बिलासपुर के ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा युवक युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन,परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय हुए शामिल

0
225

ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा तृतीय वर्ष समस्त ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक युवतियो का वैवाहिक परिचय सम्मलेन, परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 20 दिसंबर रविवार को मुस्कान भवन सरकंडा में किया गया ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा 12 राज्यो से एवं विदेशों से भी पंजीयन प्राप्त हुआ इस वर्ष 450 लोगो का पंजीयन हुआ जिनमे 42 जोड़ो में सहमति बनी विवाह हेतु इसके साथ ही 50 वर्ष पूर्ण कर चुके युगल जोड़ो का सम्मान भी किया गया जिसमें राधेश्याम शुक्ला, श्रीमती निर्मला शुक्ला, उमाशंकर गुरुद्वान, श्रीमती शकुंतला गुरुद्वान, मदनलाल शर्मा, श्रीमती उमा शर्मा, जगदीश प्रसाद तिवारी, श्रीमती कमला तिवारी, रामनाथ शुक्ला, श्रीमती रूखमणी शुक्ला, कन्हैया लाल तिवारी, श्रीमती अम्बिका तिवारी, भगवती प्रसाद पाण्डेय, श्रीमती मीना पाण्डेय, लखन प्रसाद मिश्रा, श्रीमती चारुशिला मिश्रा, का सम्मान अतिथियों द्वारा साल श्रीफल से किया गया साथ ही एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले तारणी शुक्ला एवं मधु शर्मा का शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय,विशिष्ठ अतिथि, बी एन मिश्रा सामान सेवक, डॉ प्रफुल्ल शर्मा शिक्षा विद,आर पी शुक्ला मुख्य अभियंता , अंकित गौरहा जिला पंचायत सदस्य,,रामेश्वर प्रसाद शर्मा सी एम एच ओ, शिवा मिश्रा कांग्रेस नेता,बंसीलाल गौरहा थे जिला पंचायत सदस्य बनने पर अंकित गौरहा का साल श्रीफल से सम्मान किया गया अतिथियों द्वारा किया गया एवं समस्त अतिथियों का सम्मान साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से ज्योतिन्द्र उपाध्याय द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन सस्मिता शर्मा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्राह्मण युवा आयाम के रविन्द्र उपाध्याय, अनिल तिवारी, मनोज दुबे, डॉ प्रदीप शुक्ला, संजय शर्मा, रतिन्द्र उपाध्याय, डॉ क्रांति शास्त्री, अनिल शर्मा, शुभम बाबा पाण्डेय, नवीन पाठक, अभिषेक चौबे, राकेश शास्त्री, शुभम पाठक, ऋषभ शर्मा,केशव शुक्ला, मनोज चौबे,चंद्र मौली शर्मा, एस ओ दुबे, आकाश शास्त्री, कोमल शर्मा, राकेश शर्मा, दिशु दुबे, आशीष तिवारी, सौरभ सोनल पाण्डेय, प्रतिक शुक्ला, हर्ष तिवारी, हरिशंकर तिवारी, हर नारायण पाण्डेय, किशन पाण्डेय, प्रतीक तिवारी, आर्यन दुबे, आयुष दुबे, सौरभ पाण्डेय,प्रकाश झा, आयुष तिवारी, वाशु दुबे, शिवा पाण्डेय, एवं महिला विंग से वीणा तिवारी, कोमल शर्मा, रजनी शर्मा, मुक्ता उपाध्याय, भाव्या शुक्ला, स्वाती उपाध्याय, सस्मिता शर्मा, अंकिता तिवारी, रूपाली पाण्डेय, पूर्णिमा दुबे, आरुषि दुबे, श्वेता पाण्डेय, शिल्पा तिवारी, शेजल पाण्डेय, अल्का तिवारी, पुष्पा तिवारी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.