सभी स्कूलों में प्रधान पाठक के पद स्वीकृत किया जावे

0
1708

रायपुर 5 जुलाई 2018।शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जी के विधान सभा में दिये गए बयान,,कि प्रधान पाठक व प्राचार्य के पदों पर पदोन्नति किया जाएगा,,,,का स्वागत करते हुए मांग किया है कि सभी स्कूलों में प्रधान पाठक का पद स्वीकृत किया जावे।

प्रत्येक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक का पद स्वीकृत किया जाए।I

150 विद्यार्थी संख्या पर ही प्रधान पाठक पद की अनिवार्यता न रखा जावे।

प्रशासनिक नियंत्रण व शिक्षा के गुणात्मक विकास हेतु प्रधानपाठक के पद सभी शालाओ में अनिवार्यतः स्वीकृत किया जावे।
प्रत्येक शाला जहां 150 तक छात्र संख्या है, वहाँ प्रधान पाठक के पद को शिक्षक पद पर गणना किया जावे व जहाँ 150 से अधिक छात्र संख्या है, वह प्रधान पाठक के पद को शिक्षक संख्या से पृथक मानकर अतिरिक्त पद स्वीकृत किया जावे।
शाला में छात्र दर्ज संख्या निरन्तर बदलती रहती है, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक का पद प्रशासनिक व शिक्षा गुणवत्ता हेतु आवश्यक है,,अतः प्रत्येक शाला के शिक्षा उन्नयन हेतु प्रधान पाठक का पद जरूरी है, इसी आधार पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक का पद स्वीकृत किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.