छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा SDM को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन….शिक्षकों ने कहा जनघोषणा पत्र में है शामिल मांगे…सरकार से शीघ्र मांग पूरा करने का आग्रह

0
334

 

पथरिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एसडीएम पथरिया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें ब्लाक अध्यक्ष विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि 10 वर्ष की सेवा पश्चात क्रमोन्नति की पात्रता होती है, प्रदेश में ऐसे हजारों सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता है, जिनकी सेवा 10 वर्ष से अधिक है, किन्तु अवरोधक नियम के कारण उन्हें क्रमोन्नति नही मिली, जिससे उन्हें प्रतिमाह 10 से 14 हजार मासिक वेतन का नुकसान हो रहा है।प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षक संवर्ग के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति का लाभ दिया जावे।
जिला महासचिव परदेशी यादव,यशवंत साहू नकुल साहू जिला संगठन सचिव ने बताया कि रायपुर संभाग में 5072, बिलासपुर संभाग में 4690, दुर्ग संभाग में 4269, बस्तर संभाग में 3648, सरगुजा संभाग में 4032 के करीब शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक नही है। विडम्बना यह भी है कि इन स्कूलो में 15 वर्षो से प्रधान पाठक नही है, पूर्व के शासकीय शिक्षको के पदोन्नति के बाद अब एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षक से ही ये पद पूर्ति के नियम है। इन शालाओ में सहायक शिक्षक ही प्रधान पाठक के दायित्व का निर्वहन कर रहे है, 5 वर्ष की सेवा पश्चात पदोन्नति का नियम है, अतः शिक्षकीय सेवा के आधार पर तत्काल सभी संवर्ग से पदोन्नति के रिक्त में पदोन्नति किया जावे।

नाथू राम ध्रुव,नकुल साहू जिला संगठन सचिव,शैलेन्द्र ध्रुव,रुद्र राजपूत ने कहा व्याख्याता -शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक का वेतनमान निर्धारित कर वेतन विसंगति को दूर किया जावे।

प्रमोद यादव,लेखन सिंह तीज राम यादव ने कहा कि नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे।
यशवंत साहू जिला महामंत्री ने मांग रखा की पं/ननि व एल बी संवर्ग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति को नियम बनाकर 90 दिनों में निराकृत कर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे। समस्त कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र प्रदान किया जावे।
केशव पांडेय,राजेंद्र क्षत्रिय, राजेंद्र सूर्यवंशी ने मांग किया की 1जुलाई से सबका संविलियन वेटेज के साथ किया जाए।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के *प्रीति खालसा,प्रीति रजक,शांति गंधर्व, द्रूपति क्षत्रिय,महेंद्र सिंह ठाकुर,मोहिंदर वर्मा,रोहित ठाकुर, दिलेश्वर ठाकुर,सोहन कौशिक,किशोर मरावी,अजय कुमार क्षत्रिय,मेवा ध्रुव, कुलेश्वर शर्मा,अमित सोनी, रोहित साहू ,बृजमोहन सोनवानी, रिखिराम राजपूत, सत्येन्द्र गुप्ता,राजेंद्र ठाकुर,विकास जायसवाल,नंदराम कर्ष,सुखलाल निषाद,जगदीश यादव,इंद्रपाल राजपूत,शिव कौशिक,दीपक वैष्णव,दीपक पोर्ते,कमल सिंगरौल,ललित यादव, पवन सोनवानी, रामप्रकाश राजपूत,लोमस साहू,देव प्रधान, डिकेश्वर शर्मा,सुदर्शन कुर्रे,रमेश राजपूत, भगत साहू,बसंत राजपूत,किशोर मरावी, लक्ष्मीनारयण कोसले,मनोज सिंगरौल,रमेश साहू,हनुमान राजपूत,खेमसिंग राजपूत,राजेंद्र पटेल,कमल साहू,प्रमोद राजपूत ,राजेंद्र निर्मलकर,जानकी कौशिक, पुरन सिंह, अशोक यादव,अशोक सोनवानी,ईश्वर जायसवाल,कोमल राजपूत,मानसिंह ध्रुव,देवेन्द्र साहू,नारायण टंडन,कांशी राम राजपूत,ऋषि पोर्ते,रूपेंद्र जोल्हे,गोवर्धन साहू,महेश कश्यप,चूड़ामणि कौशिक,अवतार सिंह,अशित टोप्पो,अजय ध्रुव,* ने कहा कि हमें माननीय मुख्यमंत्री जी पर पूर्ण विश्वास है कि हमारी वर्षों की मांग वेतन विशंगती, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता को जरूर पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.