शिक्षकीय सेवा के आधार पर क्रमोन्नति व पदोन्नति की मांग को शासन तक पहुंचाने चल रहा है अगस्त क्रांति अभियान…क्रमोन्नति की मांग को लेकर कल 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

0
452

 

 मुंगेली।   छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देश पर क्रमोन्नति, पदोन्नति,वेतन विसंगति,लंबित महंगाई भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति,पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला इकाई   मुुंगेली के   द्वारा प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष बलराज सिंह के नेतृत्व में 17 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर मुंगेली को सौपा जाएगा। प्रांतीय निर्देश पर अगस्त क्रांति के तृतीय चरण में 17 अगस्त को जिला मुख्यालय में एवम अगस्त क्रांति के चतुर्थ चरण में 27 से 29 अगस्त तक जिला के विकास खंडों में मांगो के शीघ्र निराकरण के लिए ज्ञापन सौपने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बलराज सिंह एवं जिला सचिव पोषण साहू
ने बताया कि जिला कलेक्टर मंगेली को माननीय मुख्यमंत्री के नाम दो ज्ञापन प्रपत्र सौपा जाएगा ।प्रथम मांगपत्र में 10 वर्ष की सेवा पश्चात क्रमोन्नति,अर्हता धारी एल बी संवर्ग को प्रधान पाठक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक तथा प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति व्याख्याता – शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक का वेतनमान निर्धारित कर वेतन विसंगति को दूर करने नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने। पं/ननि व एल बी संवर्ग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति को नियम बनाकर 90 दिनों में निराकृत कर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति समस्त कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र प्रदान करने की मांग शामिल होंगे जबकि दूसरे मांगपत्र में पूर्व नियमानुसार 08 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने वाले साथियों का पूर्व नियमानुसार संविलियन करने तथा जुलाई 2020 को 02 वर्ष पूर्ण कर लेने वाले साथियों को एरियर्स सहित नवम्बर में संविलियन करने की मांग प्रमुख होंगे ।
एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय जिलाध्यक्ष बलराज सिंह, संरक्षक अशोक मिश्रा ,विजय यादव, संयोजक उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ,बलदाऊ साहू, पूनम सिंह राजपूत ,जिला सचिव पोषण साहू ,कोषाध्यक्ष सुनील वाधवानी, महामंत्री यशवंत साहू ,राम सिंह ठाकुर, निर्मल मानिकपुरी, महासचिव परदेशी यादव, गौकरण डिंडोले,रमेश जायसवाल तथा जिला पदाधिकारी वीरेंद्र ध्रुव रामेश्वर साहू ,विजेंद्र कश्यप, मोहिंदर सिंह वर्मा ,संतोष यादव ,खूबचंद सिंह क्षत्रिय, मोहित तिवारी ,मीडिया प्रभारी जिला राम यादव, बृजेश दीक्षित, संगठन सचिव नकुल साहू, रवि लहरी , शबीरुद्दिन शेख, इंद्रपाल राजपूत, जिला संगठन मंत्री रोहित ठाकुर, सुरेंद्र कश्यप, अनिल नामदेव ,मुनष राम साहू, रोशन मनहर ,प्रचार सचिव दिनेश ठाकुर ,नाथूराम ध्रुव, मनोज साहू ,कार्यालय सचिव कुलेश्वर शर्मा ,संयुक्त सचिव मंगल जांगड़े, परमानंद शर्मा ,महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी सुषमा पांडेय,महिला प्र.पदाधिकारी सुनीता तंबोली,शशिप्रभाई सोनी,मनोरंजना शुक्ला,श्यामारानी देवांगन,प्रतिमा पांडेय,कामिनी श्रीवास्तव, तथा ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली शिव कुमार चंद्राकर ,ब्लॉक पदाधिकारी मुंगेली उमेश साहू,चंद्रशेखर उपाध्याय,महेंद्र साहू,रामकुमार जायसवाल,राजेश गाबेल,नारायण प्रसाद शुक्ल,अजय ठाकुर,रमेश दास अनंत,मनोज कश्यप,अश्वनी कुलमित्रा,जिलाराम यादव,नवाब अली,ब्रजेश्वर मिश्रा,अंबिका कोशाले,ब्रजेश दीक्षित,अमिताभ शर्मा,दूधेश्वर साहू,अनिल जायसवाल,देवेन्द्र साहू,सुबोध भट्ट,मुकेश तिवारी,होनहार वैष्णव,क्षत्रपाल ध्रुव,नंदकिशोर वैष्णव,राजेश द्विवेदी,सतीश साहू,दशरथ कल्याण,संजय जायसवाल,राजेश यादव,गोकुल पटेल,महेश शर्मा,राकेश मिश्रा,प्रवीण साहू,दीपक गिरी गोस्वामी, चित्रकांत बरसरूवा,मुकेश एक्का,भैयाराम साहू,रामराज ध्रुव,रामकुमार सारथी,शंकर ध्रुव, गनपत शर्मा,रोहित सागर, जो तिष शर्मा, पुष्पकांत साहू,दीपचंद जायसवाल,स्वराथ कुलमित्र,अजय दिवाकर,मुरली चंद्राकर, शत्रुहन साहू,परमानंद शर्मा, अध्यक्ष लोरमी धनंजय सिंह राजपूत ,विश्वनाथ राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मुंगेली श्रीमती रीना श्रीनेत , प्रकोष्ठ पदाधिकारी सुधारानी शर्मा ,शोभा किरण शुक्ला, प्रभा वैष्णव, रानू सोनी, सुनीता तंबोली, रेणु क्लॉडियस, रत्ना गुप्ता, प्रीति शर्मा ,रूपरेखा शर्मा ने कहा

ने शासन से उक्त मांगो को शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष बलराज सिंह ने जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से कोरोना कोविड 19 वायरस के शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है ।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव पोषण साहू एवम जिला प्रवक्ता संतोष यादव ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.