स्वास्थ्य संयोजकों ने पूरे 28 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे…सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया

0
327

रायपुर:- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के नियमित स्वास्थ्य कर्मचारी जो कि पिछले कई वर्षों से वेतन विसंगति की दंश झेल रहे हैं ज्ञात हो कि कांग्रेस सरकार के चुनावी जन घोषणा पत्र में भी माँगों को रखा गया है जिसके परिपेक्ष में प्रान्तीय आह्वाहन पर पूरे प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला पादधिकारियों के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने की माँग को लेकर जिला दंडाधिकारी (कलेक्टर) के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्यरूप से अभी वर्तमान में 2200 ग्रेड पे प्राप्त होता है उसे 2800 करने की एक माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा है कोरोना काल मे ज्ञापन सौंपने के दौरान सरकार की एडवाइजरी का विशेष ख्याल रखा गया जिसमें फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया |
संघ के प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता और प्रदेश सचिव प्रवीण ढ़ीडवंशी ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जो सरकार की सभी 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम का संपादन करते हैं साथ ही शासन की 14 से अधिक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं जिनकी पदस्थापना उप स्वास्थ्य केंद्रों में होती है जिनके अंदर 6 से 8 ग्रामो की स्वास्थ्य की जवाबदेही इन्हें के कंधे में होती है ये कर्मचारी छत्तीसगढ के 5200 उपस्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ है जो कि 20279 ग्राम साथ ही 10978 ग्राम पंचायतों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं साथ ही देखें तो कहीं कहीं ऐसे भी उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां 5000 से 10000 तक कि जनशंख्या में हैं जहां स्वास्थ्य संयोजक अपनी सेवाएं बहुत ही कम वेतनमान में प्रदान कर रहे हैं ये कर्मचारी पिछले कई वर्षों से वेतन विसंगति से जूझ रहे हैं जिसके लिए हमारे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है जिसके लिए 1 दिवसीय, 2 दिवसीय, 11 दिवसीय एवं 47 दिनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पूर्ववर्ती सरकार के समय रायपुर में किया गया जिसमें तत्कालीन विपक्ष कांग्रेस पार्टी के द्वारा हमारी माँगों को समर्थन के साथ जन घोषणा पत्र में रखा गया एवं कर्मचारी मेनोफोस्टल में स्वास्थ्य संयोजक कमर्चारी संघ को सम्मिलित किया गया परंतु अभी तक विसंगती जस की तस बनी हुई है इसी तारगम्य में वेतन विसंगति को दूर करने प्रान्त के आह्वाहन पे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया है साथ ही आने वाले 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ के समस्त 146 विकासखंडों के ब्लॉक मुख्यालयों में तहसीलदार/एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा |
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के तरफ से प्रांतीय कार्यकरिणी टारजन गुप्ता, प्रवीण ढ़ीडवंशी, मिर्जा काशिम बेग, हरीश जायसवाल, हरीश सन्नाट, आर. के. अवस्थी, प्रकाश सिंहा, जहाँगीर खान, देवराज विश्कर्मा, आर.के. शर्मा, सरोज बघमार, के.रिजवी खान, रमशीला साहू, रेजिना तिर्की, सेवती साहू आदि की सहभागिता रही साथ ही सभी जिला अध्यक्षों का विशेष सहयोग रहा |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.