ग्रेच्युटी की भुगतान हेतु डीडीओ को निर्देश जारी करें….डिप्टी कमिश्नर अर्चना मिश्रा जी व संयुक्त संचालक श्री चौहान जी से हुई विस्तृत चर्चा…सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान की राशि पात्र को जारी करने की मांग…वित्त विभाग के आदेश में एनपीएस कर्मचारियों के लिए स्पष्ट प्रावधान….मासिक परिलब्धियों का न्यूनतम राशि 2 गुणा तथा अधिकतम राशि 33 गुणा का है निर्देश

0
1198

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने डिप्टी कमिश्नर अर्चना मिश्रा जी व संयुक्त संचालक श्री चौहान जी से मांग रखते हुए कहा कि अंशदाई पेंशन योजना के सदस्यों का सेवा में रहते हुए मृत्यु अथवा सेवानिवृत्ति पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1976 के नियम–44 के अनुसार सेवानिवृत्ति उपादान स्वीकृत किए जाने का प्रावधान किया गया है। दिनांक 5 /9/ 2017 के पश्चात सेवा में रहते हुए मृत्यु की स्थिति में शासकीय सेवक द्वारा पूरी की गई प्रत्येक छह माह की अर्हक सेवा के लिए आधे माह की परिलब्धियों के समान मृत्यु उपादान इस शर्त पर स्वीकृत किया जाए की मृत्यु उपादान की न्यूनतम राशि मासिक परिलब्धियों का 2 गुणा तथा अधिकतम राशि मासिक परिलब्धियों का 33 गुणा होगा।

यह आदेश दिनांक 1/11/ 2004 से प्रभावशील होगा तथा दिनांक 1/11/ 2004 के पश्चात नवनियुक्त राज्य शासन के उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो नवीन अंशदाई पेंशन योजना के सदस्य हैं।

ज्ञात हो कि वित्त विभाग की अधिसूचना क्रमांक 977 /सी– 761 वि/नि/चार/04, दिनांक 27/ 10/ 2004 द्वारा 1/11/ 2004 अथवा इसके पश्चात नवनियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए नई परिभाषिक अंशदान आधारित पेंशन योजना लागू की गई है।

ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी एवं

बिलासपुर जिला से –
जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला संयोजक करीम खान,जिला संयोजक नर्मदा गढेवाल, जिला सचिव जय कौशिक, जिला उपाध्यक्ष मोनीष कौशिक, जिला महासचिव निर्मल कौशिक,जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव देवब्रत मिश्रा, जिला महासचिव रामेश्वर गुप्ता, जिला महामंत्री आदित्य पांडेय, जिला संयुक्त सचिव चंद्रभूषण कौशिक, तखतपुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, रविंद्र शर्मा, कमल नारायण गौरहा, महिला प्रकोष्ठ से मधु मनहर,

जांजगीर जिला से –
जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धीरही, जिला प्रवक्ता आशीष मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष विकेस केसरवानी, बम्हनीडीह ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेंबुलकर, बम्हनीडीह ब्लॉक मीडिया प्रभारी शिव कुमार पटेल,

शक्ति जिला से –
जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह बनाफर, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष लोचन चन्द्रा,

कोरबा जिला से –
जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अध्यक्ष राम शेखर पांडे,

शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.