संभाग स्तरीय वर्चुवल मीटिंग में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने की बनी रणनीति….एल बी संवर्ग के हजारो शिक्षक है क्रमोन्नति व पदोन्नति के पात्र….क्रमोन्नति को मांग पत्र में पहले नम्बर पर रखे जाने का सभी ने किया स्वागत

0
877

*संभाग स्तरीय वर्चुवल मीटिंग में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने की बनी रणनीति*

*एल बी संवर्ग के हजारो शिक्षक है क्रमोन्नति व पदोन्नति के पात्र*

*क्रमोन्नति को मांग पत्र में पहले नम्बर पर रखे जाने का सभी ने किया स्वागत*

*जनघोषणा पत्र में सरकार की प्राथमिकता होगी अब क्रमोन्नति*

*जुलाई से संविलियन आदेश व वेटेज का प्रावधान नही होने पर निराशा व्यक्त करते हुए पृथक से ज्ञापन देने का निर्णय*

*सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि पात्र को जारी कराने के लिए डीडीओ (वेतन आहरण अधिकारी) से ट्रेजरी में बिल भेजवाने हेतु टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी करेंगे विशेष प्रयास*

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में वित्त विभाग के स्पस्ट आदेश की जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 5 /9/ 2017 के पश्चात सेवा में रहते हुए मृत्यु की स्थिति में शासकीय सेवक द्वारा पूरी की गई प्रत्येक छह माह की अर्हक सेवा के लिए आधे माह की परिलब्धियों के समान मृत्यु उपादान इस शर्त पर स्वीकृत करने का नियम है की मृत्यु उपादान की न्यूनतम राशि मासिक परिलब्धियों का 2 गुणा तथा अधिकतम राशि मासिक परिलब्धियों का 33 गुणा होगा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय, व पदाधिकारियो ने बताया है कि 10 वर्ष की सेवा पश्चात क्रमोन्नति की पात्रता होती है, प्रदेश में ऐसे हजारों सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता है, जिनकी सेवा 10 वर्ष से अधिक है, किन्तु अवरोधक नियम के कारण उन्हें क्रमोन्नति नही मिली, जिससे उन्हें प्रतिमाह 10 से 14 हजार मासिक वेतन का नुकसान हो रहा है।

प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षक संवर्ग के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति का लाभ दिया जावे।

शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक नही है। शिक्षकीय सेवा के आधार पर तत्काल सभी संवर्ग से पदोन्नति के रिक्त पदों में पदोन्नति किया जावे।

व्याख्याता – शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक का वेतनमान निर्धारित कर वेतन विसंगति को दूर किया जावे।

नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जावे।

पं/ननि व एल बी संवर्ग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।

समस्त कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र प्रदान किया जावे।

ऑनलाइन वर्चुवल मीटिंग में शामिल बिलासपुर संभाग के सभी जिलों व ब्लाक के पदाधिकारियो ने क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर अगस्त माह में निर्धारित तिथि में चरणबद्ध मांग पत्र संभाग, जिला व ब्लॉक में देने के सम्बंध में रणनीतिक चर्चा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु आगाज से अंजाम तक संघर्ष करने की प्रतिबद्धता ब्यक्त की।

बिलासपुर संभाग स्तरीय ऑनलाइन वर्चुवल मीटिंग में
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद राजपूत, प्रदेश संगठन सचिव विकास तिवारी, प्रदेश प्रचार सचिव गंगेश्वर सिंह उइके, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, जांजगीर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अध्यक्ष मुकेश कोरी, जैजैपुर जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह बनाफर, महिला प्रकोष्ट से प्रांतीय प्रतिनिधि दुर्गा गुप्ता, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला प्रभारी स्मिता गोवर्धन, मीना मरावी, अर्चना दुबे, सुषमा पाठक, पारुल, बिलासपुर जिला सचिव जय कौशिक, जांजगीर जिला सचिव बोधीराम राम साहू, कोरबा जिला सचिव नरेंद्र चन्द्रा, सक्ती जिला सचिव शैलेष देवांगन, प्यारेलाल साहू, विजय प्रधान, आशीष मिश्रा, उमेश दुबे, मोनीष कौशिक, नर्मदा प्रसाद गढेवाल, प्रदीप जायसवाल, विनोद राठौर, विकेश केशरवानी, तखतपुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष श्री डोलामणी मालाकार, अकलतरा ब्लाक अध्यक्ष विनोद चौबे, पाली ब्लॉक अध्यक्ष महावीर चन्द्रा, बलौदा ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान, पेंड्रा ब्लाक अध्यक्ष अजय चौधरी, लोरमी ब्लाक अध्यक्ष धनंजय राजपूत,सक्ती ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र राठौर, रायगढ़ ब्लाक अध्यक्ष संतोष पटेल, मालखरौदा ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप कुर्रे, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष लोचन चन्द्रा, मस्तुरी ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह, बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष साधे लाल पटेल, पामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष पुरन देवांगन, कोरबा ब्लाक अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, बसंत मिरी (करतला), निर्मल कौशिक, शिव पटेल, संजय राठौर अश्वनी पटेल, अर्जुन जड़े,जगदेव चन्द्रा, चंद्रशेखर, धनंजय श्रीवास, दिनेश सिंह, विनय गुप्ता, यशवंत सिंह राठौर, वीरेंद्र कुमार शांडिल्य, मनीष शर्मा, नवधा चंद्रा, कृष्ण कुमार मार्को, ओंकार सिंह पैकरा, प्रहलाद राठौर, प्रदीप चन्द्रा, शिव चन्द्राकर, योगेश राजपूत, विजय पाटनवार,रमेश मानिकपुरी, बिसेन, परसराम चौधरी, बेद राम पटेल ,देवब्रत मिश्रा, करण सिंह मरावी, प्रकाश कुमार, यश तिवारी,राजू कुर्रे, राम गोपाल पांडेय, श्यामसुंदर तिवारी, कैलाश पटेल, भागीरथी चन्द्रा, अजय कुमार, सीताराम चन्द्रा, गुन मनी साहू, छत्तराम कर्ष शामिल हुए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.