छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बम्हनीडीह 1 जुलाई को जलाएंगे संविलियन दीप…शासन ने अब तक नही किया है संविलियन आदेश जारी- शिक्षक असमंजस में….जनघोषणा पत्र के विषय को सरकार ने लिया है निर्णय…2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षको का होना है संविलियन

0
250

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चाम्पा के प्रदेश उपाध्यक्ष/संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बूलकर, ब्लाक मिडिया प्रभारी शिवकुमार पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री सहित प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक लोक शिक्षण से 1 जुलाई 2020 को संविलियन हेतु आदेश जारी करने की मांग की है। जनघोषणा पत्र में 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को संविलियन करने का उल्लेख है, जिसके तहत सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन की घोषणा की है। किन्तु 2 वर्ष पूर्ण करने पर संविलियन करने संबंधी राजपत्र का प्रकाशन अब तक नही किया गया है, राजपत्र प्रकाशन में आपत्ति- दावा का भी समय होता है, और विधानसभा में लिए गए निर्णय का शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी नही किया गया है, जिससे संविलियन होने वाले शिक्षक संवर्ग में असमंजस है।

ज्ञात हो प्रदेश के कई विकासखंड में संविलियन हेतु जरूरी दस्तावेज जमा कराया गया है, किन्तु शासन के आदेश के बिना वह बेकार साबित हो रहा है, अच्छा होता कि प्रक्रिया उच्च स्तर से प्रारंभ होता।

*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने पूर्व में 4 मई को भी मांग किया था, अब विलम्ब होने पर पुनः शासन से 1 जुलाई 2020 को 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन हेतु समय सीमा का कलेंडर बनाकर प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु आदेश प्रसारित करने की मांग की गई है।*

प्रदेश में अभी तक शिक्षक एल बी संवर्ग के पदोन्नति, क्रमोन्नति हेतु समुचित निर्णय नही लिया गया है, कोरोना के संकटकाल में समस्त कर्मचारियो का वेतनवृद्धि व महंगाई भत्ता अवरुद्ध है, शिक्षको के मन मे संविलियन को लेकर भी आशंका व्याप्त है, एसोसिएशन लगातार शासन से संपर्क कर प्रयासरत है कि शीघ्र आदेश जारी हो।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग पर हिंदी मिडियम शिक्षको के शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है छत्तीसगढ़ में शासन के ज्यादातर स्कूल हिंदी मीडियम के है, जहाँ नियमित सेवारत सहायक शिक्षक को 12 हजार, शिक्षक को 16 हजार व व्याख्याता को 18 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, वही संविदा व प्रतिनियुक्ति में सेवा के प्रारम्भ में ही इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए सहायक शिक्षक को 30234 रुपये, शिक्षक को 42503 रुपये व व्याख्याता को 45530 रुपये मासिक वेतन देने तय किया गया है, यह भेदभाव पूर्ण शिक्षको का वेतन निर्धारित कर हिंदी मिडियम स्कूल को गौड़ बनाया जा रहा है, इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अर्द्धशासकीय पत्र 627 दिनांक 13 जून 2020 का पत्र उल्लेखित है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा बम्हनीडीह के ब्लाक संयोजक टीमन सिंह राज, वरूण शुक्ला, ताराचंद पाण्डेय, अनिल राठौर ब्लाक उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, डिलेश्वर डडसेना, ईश्वर राठौर, बाबूलाल कश्यप सचिव रामकृपाल डडसेना कोषाध्यक्ष जगेन्द्र वस्त्रकार प्रवक्ता – देव कुमार चन्द्रा, ईश्वर जायसवाल, दुष्यंत सिंह राज महासचिव – रविशंकर कुम्भकार, नवधा चन्द्रा, केजूलाल उरांव, सुरेश कुमार साहू, भीम सिंह राठौर, भुवन लाल बंजारे, छबि लाल कौशिक, छबिलाल राठौर, संजय यादव, महामंत्री – गणेशदास वैष्णव, खीरेन्द्र यादव, पंचराम कश्यप, भरत लाल कश्यप, राघवेन्द्र चंद्रा, नोहर रत्नाकर, सम्मे सिंह कवंर, नंदलाल यादव, धरेन्द्र रत्नाकर, संतोष रजक, सहसचिव – विरेन्द्र दुबे, कमलेश कुमार गुप्ता, राजेश कवंर, कृष्ण कुमार निर्मलकर, डूगेश चन्द्रा, तिरिथ राम केंवट, संगठनमंत्री – योगेश सोनी, कली राम कुर्रे, भागीरथी यादव, ओंकार सिंह पैकरा, धनीराम पटेल, छतराम रा संगठन सचिव भुपेन्द्र सिंह राज, बृजकिशोर राठौर, रतन लाल भैना, प्रताप सिंह कवंर, सम्मान सिंह कवंर, हेम लाल रात्रे प्रचार सचिव – संतोष चौहान, भुपेन्द्र भैना, आशुतोष गौरहा, रोहित कुमार कमल, सनत सिंदार, रामनारायण डडसेना, संयुक्त सचिव – प्रदीप केशरवानी, शंकर लाल राठौर, मान सिंह कवंर, पिताम्बर कश्यप, हरिकांत कोशरिया, रथ राम अजगल्ले प्रचार मंत्री – शिव सिंह कवंर, शिव कुमार कश्यप, नागेश्वर कुम्भकार, ओमप्रकाश यादव, रामसाय देवांगन, संकूल अध्यक्ष – शिव पटेल, दिलीप पाण्डेय, भूषण लाल देवांगन , उत्तम लाल साहू, जितेन्द्र रत्नाकर, ताराचंद अग्रवाल, रामलाल डडसेना, सुनील राठौर, शरद चतुर्वेदी, जीवन राठौर, टिकैत राम सुर्यवंशी आदि पदाधिकारीयो ने कहा है कि 30 जून तक 2 वर्ष में संविलियन का आदेश जारी नही किये जाने पर 1 जुलाई को संविलियन दीप जलाकर मांग शासन से पुनः मांग पहुंचाया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.