गुरुओ ने बताया अपना “अहा पल ,”गुरु तुझे सलाम अभियान”-संकुल नवागांव घु

0
516

 

मुंगेली -इस लॉक डाउन समय मे छग शासन की महती योजना “पढ़ई तुहर दुवार” संचालित हो रही है आन लाइन क्लास योजना अंतर्गत दिनांक 11 जून को गुरु तुझे सलाम नामक कार्ययोजना पूरे राज्य में संचालित हो रहा है उस कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली विकासखंड के नवागांव घुठेरा संकुल के सभी शिक्षक संकुल समन्वयक के साथ ऑन लाइन मीटिंग में अपने जीवन के अहा क्षण जो प्रेरणादायी के साथ साथ अविस्मरणीय पल रहा जिसे साझा किया गया। संकुल स्तरीय शिक्षकों के अहा मोमेंट पर 02 मिनट के लिए सभी शिक्षकों से बारी बारी वेबेक्स मीट के माध्यम से आन लाइन चर्चा की गई।संकुल समन्वयक श्री उमेश साहू ने बताया कि अहा क्षण वो क्षण होता है जिसमे अचानक नया आइडिया ,नई खोज,कोई ऐसी चीज की जानकारी जो पहले आए भीतर है उसे अचानक पहचानने तथा सही समय मे आइडिया का सामने आना,शिक्षा से जुड़े कुछ यादगार पलो के बारे में बताया गया।दीपक वेंताल ने *”गुरु तुझे सलाम”* अभियान अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए अपने शिक्षिकीय अहा पल को 2 मिन में साझा किए।इसी प्रकार संकुल केंद्र नवागांव घु के सभी शिक्षक/शिक्षिकायें गुरु शिष्य के पावन रिश्तों की जानकारी दी।जिसमे प्रमुख रूप से श्री मती कुन्तिकला कुर्रे,श्रीमती कौशल्या वैष्णव,श्री मती माधुरी पाठक,श्रीमती विनीता सोनी,श्री मती सुधारानी शर्मा,श्री मती सुलोचना पांडेय,श्री मती विजया शर्मा,श्री मतीअनुराधा गोविंद,श्री मती रैन मिरे,श्री मती खिलेश्वरी खरे,श्रीमती शैल नेताम, श्रीमती सुरंजना ओगरे,श्री मती गरिमा सोनी,श्रीमती नीता दयाल,श्रीमती नैंसी मसीह,श्री चोवासिंग राजपूत,श्री हीरा प्रसाद चतुरगोष्ठी,विनोद शर्मा,सत्येंद्र पटेल,राजू पटेल,टिका राम चंद्राकर,अजय जायसवाल,अंजय दिवाकर आदि प्रमुख रूप से अपना अहा पल को संकुल के समस्त शिक्षकों के बीच साझा किये। मुंगेली जिलाधीश के संरक्षण एवं जिलाशिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी श्री पी सी दिव्य इस कार्यक्रम पढई तुहर दुवार कार्ययोजना का सफल संचालन कर रहे है। जिले से जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त संकुल समन्वयक के साथ सभी शिक्षक गुरु तुझे सलाम के अंतर्गत अपनी अहा पलों के यादों को साझा करते हुए आनन्दित हुए साथ ही कोविड 19 जैसी महामारी के बीच अपने विद्यार्थी पालक से सम्पर्क व लगातार आन लाइन क्लास के अनुभवों को साझा करते हुए नए उमंग व ऊर्जा से नए कर्तव्य के निर्वहन हेतु संकल्पित हुए। इस कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुवे समग्र शिक्षा कार्यक्रम के सहायक परियोजना अधिकारी आकाश परिहार जो कि पढाई तुंहर दुवार कार्यक्रम के जिला मीडिया प्रभारी है ने बताया कि गुरु तुझे सलाम कार्यक्रम पहले संकुल स्तर पर फिर विकास खंड स्तर पर उसके बाद जिला और राज्य स्तर भी संचालित होगा इस मे पहले शिक्षक अपने अहा पल अर्थात उनके शिक्षकीय जीवन काल मे छात्र छात्राओं के साथ पढ़ते हुवे कौन से ऐसे पल है जब वो बहुत अच्छा और गौरवान्वित महसूस किए जो उन्हें यादगार पल के रूप में हृदय में अंकित है उसको 2 मिनिट में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से साझा करेंगे इसके बाद छात्र अपने कौन से शिक्षक से सबसे ज्यादा प्रभावित हुवे है और क्यो अपने अनुभव साझा करेंगे इसके बाद शाला विकास समिति के सदस्य अपने शाला विकास की योजना और पूर्व में किये गए शाला विकास के कार्य अनुभव को साझा करेंगे। यह कार्यक्रम पूरे राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने एवं शिक्षको एवं छात्र छात्राओ में नई ऊर्जा का संचार करने वाला कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में सहा.विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दिवाकर मुंगेली , की महती भूमिका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.