शिक्षक की कोरोना ड्यूटी के दौरान मौत….कवरेन्टीन सेंटर में थी डयूटी, हजारो शिक्षको में है रोष….छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन ने कहा…..शिक्षक के परिवार को मिले 50 लाख बीमा की राशि…..परिवार के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दी जावे

0
6563

 

बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय लगे हुए सेमली लेन्जुवा पारा में आंगनबाड़ी केंद्र में स्थित कोरनटाइन सेंटर के प्रभारी के रूप कर्तव्यस्थ शा. कन्या माध्यमिक शाला बलरामपुर के प्रधानपाठक श्री सिया राम भगत ड्यूटी के दौरान के द्वारा अपने बाइक पर बैठकर मोबाइल से कुछ कार्य कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें अटैक आया और शिक्षक मौके पर ही गिर पड़े, शिक्षक तो गिरते देख लोगों ने तत्काल गांव वाले को सूचना दी जब तक लोग पहुंचते या उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन लगातार यह मांग करता रहा है, कि पर्याप्त सुरक्षा संसाधनों एवं प्रशिक्षण के बिना शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी न लगाई जावे तथा उनका भी 50 लाख का बीमा करना सुनिश्चित किया जावे साथ ही ड्यूटी के दौरान मृत्यु होनें पर शिक्षकों को 50 लाख के बीमा राशि के साथ अन्य घोषित सुविधाएं प्रदान की जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, महामंत्री रंजय सिंह, महासचिव प्रह्लाद सिंह, संगठन सचिव लीलाधर बंजारा, प्रचार सचिव हृषिकेश उपाध्याय, प्रांतीय पदाधिकारी अजय सिंह, जयेश टोपनो ,अनु सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष पवन सिंह, मनोज वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, भूपेश सिंह, सुफला टोप्पो, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश, राजेश्वर कुशवाहा, उपेंद्र सिंह, श्याम गुप्ता, अंजना सिंह, चंपा जायसवाल, सुधा सिंह, विनीता सिंह, चंदना दास, कंचन श्रीवास्तव, फूलमति सारथी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दिवंगत शिक्षक श्री सियाराम भगत के परिजनों को 50 लाख रुपये की बीमा राशि सहित समस्त देय सुविधाओं के साथ आश्रित के परिवार को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।

संजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के हजारो शिक्षक कोरोना सम्बंधित सेवा में लगे है, किन्तु शासन द्वारा उन्हें 50 लाख के बीमा कवर योजना में शामिल नही किया जाना संवेदनहीनता है।

इस घटना से शिक्षको में रोष है, सरकार से पुनः मांग है कि कोरोना ड्यूटी पर शिक्षकों को कर्तव्यस्थ करने से पूर्व उन्हें पर्याप्त सुरक्षा संसाधन उचित प्रशिक्षण तथा 50 लाख के बीमा कवर दिया जावे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.