प्रकृति का कहर…पूरा गांव हुआ तहस-नहस…जरूरत की चीजों की भारी परेशानी…ऐसी ओला वृष्टि शायद ही कभी देखी होगी आपने

0
1273

रायगढ़।खराब मौसम ने थाना लैलूंगा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारजोर, कुरोपहरी और चिराईखार में खूब कोहराम मचाया । तेज हवा और ओला गिरने से वहां कई कच्चे मकान के छपर उड़ गये । लोगों को इस लाक डाउन में जरूरत की चीजें व्यवस्था करने में काफी परेशानी हो रही है । ऐसे में इस आंधी तूफान ने ग्रामीणजनों को और परेशानी में डाल गई , जिसकी जानकारी थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक किरण गुप्ता को हुई तो वे अपने स्टाफ के साथ तीनों गांव का दौरा की और हालात एसपी एवं एसडीएम लैलूंगा को दी ।

एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ को निर्देशित किये कि इन गांव में जाकर व्यवस्था देखें।

रायगढ़ के ग्राम पंचायत कुर्रोपहरी चिराईखार में मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो कई जगह ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारि एवं ओला वृष्टि की वजह से घरों और सामानो को बहुत नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.