हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने उठाया कदम….बिलासपुर में करोना टेस्टिंग लैब शुरू करने की पहल….बिलासपुर स्थित आरबी लैब को अधिग्रहित करने के निर्देश

0
264

रायपुर, 14 अप्रैल 2020।मान. उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब की स्थापना के लिए तेजी से कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। यह जानकारी आज यहां स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 के स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित बैठक में दी गई।

स्वास्थ्य सचिव श्रीमती सिंह ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ को बिलासपुर में कोविड-19 टेस्ट के लिए आरबी लेब्रोटरी को तत्काल अधिग्रहित किए जाने का आदेश जारी करने के साथ ही वहां टेस्टिंग की अनुमति हेतु भारत सरकार और एम्स रायपुर को पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में बिलासपुर स्थित आरबी लेब्रोटरी में उपलब्ध मानव संसाधन सहित अन्य आवश्यक उपकरण आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। आरबी लेब्रोटरी में विशेषज्ञ चिकित्सक सहित चार लैब टेक्नीशियन, रेफ्रिजरेटर आरटीपीसीआर मशीन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध हैं। सचिव श्रीमती सिंह ने बिलासपुर दौरे पर गए डीएमई डॉ. आदिले को आरबी लैब का मौका मुआयना करने और वहां की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।
बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई ।कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी एवं शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 104 पर प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लक्षण वाले केसेस का कोरोना सैंपल टेस्ट कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में होम क्वारें टाइन किये गए लोगों के स्वास्थ्य की सघन एवं सतत मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग की भी समीक्षा की गई स्वास्थ्य सचिव ने सर्विलेंस टीम के काम एवं रिपोर्टिंग पर निगरानी रखने के लिए पृथक से एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाने हेतु सभी कलेक्टर को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सी एसआर से 20000 नग पीपीई किट प्रदान करने की सहमति दी है। इसी तरह अन्य बैंकों से भी आवश्यक सामग्री प्रदान करने हेतु सहयोग का आग्रह किया गया। बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध ट्रूू-नेट मशीन से संभावित लोगों की स्क्रीनिंग कराकर लक्षण वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में रायपुर नगर निगम के विभिन्न इलाको में पीलिया के प्रकोप की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी प्रभावित इलाकों में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सचिव श्रीमती सिंह ने पीलिया से बचाव हेतु प्रभावित इलाकों में नगर निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समन्वय से प्रभावी के कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.