शिक्षाकर्मियों ने अपनी ज्वलंत मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 01 जुलाई को संविलियन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

0
368

छिन्दगढ़:— आज ब्लॉक स्तर पर प्रांतीय निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ छिन्दगढ़ द्वारा तहसीलदार छिन्दगढ़ को मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, पंचायत सचिव के नाम पर शिक्षाकर्मियों के प्रमुख मांग — संपूर्ण संविलियन सहित पदोन्नत्ति, क्रमोन्नत्ति, वेतन विसंगति, बकाया डीए एरियर्स राशि का भुगतान, पुराना पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति एवं अन्य विषयों पर ज्ञापन सौंपा गया।

सभी उपस्थित संघ पदाधिकारियों एवं शिक्षाकर्मी साथियों के ज्ञापन सौंपने के पश्चात 01 जुलाई को संविलियन दिवस मनाये जाने का निर्णय हुआ, जिसके लिए संकुल एवं ब्लाक स्तर पर तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया गया और इसकी तैयारी के लिए एक विशेष बैठक संकुल अध्यक्षों का रखा जाएगा, जिसकी खबर सोशल मीडिया के माध्यम से साथियों को दी जायेगी।

आज के ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चैतु राम सेठिया, ब्लॉक अध्यक्ष दुजाल पटेल, ब्लॉक सचिव भवन सिंह मंडावी,सह सचिव गेंद लाल मरकाम, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार पुजारी, संत कुमार उईके, सुखचंद बाकड़े, अनिल कुजूर, मंगल सिंह नेगी, कमलेश डेरहा, महबूब खान, दुर्देश पटेल, परमानंद साहू, हेम सिंह भगत, कुलेश्वर साहू, तुलसी नाग, भगत नायक, नीलाराम नेगी, पूनम नेताम, धनी राम सेवता, नरेन्द्र साहू तामराज सिन्हा, मोहन जांगड़े, राजेश बंजारे, घनश्याम कुंजाम, अजित नेताम, संतोष नेताम, ताज सिंह सिदार, हेम शंकर नेताम, विलास कुमार साव, नरेश ध्रुव, बनसिंह बेलसरिया, मिंकी, गोरला सुधाकर, नेरला सर एवं जागरूक शिक्षाकर्मी साथी उपस्थित रहे।

छगपंननिशि संघ छिन्दगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.