छ ग टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नये जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद का स्वागत कर मुलाकात की …DEO ने कहा शिक्षकों की समस्या निवारण के लिए प्रत्येक ब्लाक मे शिक्षक समस्या निवारण शिविर लगया जायेगा 

0
567

सुकमा :- छ ग टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार शाम के नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद जी से सौजन्य भेंट कर सुकमा जिले मे आने पर बुके देकर स्वागत किया। सुकमा जिला में नव पदस्थ शिक्षा अधिकारी ने कहा जिले की शिक्षा व्यव्स्था को और भी बेहतर करने के लिए हम प्रयास करेंगे।*
*उन्होने कहा शिक्षकों की समस्याओं के निवारण हेतू कलेक्टर महोदय से चर्चा कर प्रति माह क्रमबद्ध ब्लाक स्तर पर शिक्षक समस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। जिसमे शिक्षकों की समस्या का निवारण ब्लाक स्तर के द्वारा किया जायेगा। इस शिविर मे जिले से भी शिक्षा विभाग के अधिकारी व सम्बंधित लिपिक आयेंगे। यह शिविर प्रत्येक माह एक विकास खण्ड मे नियत तिथी को किया जायेगा। प्रथम चरण मे तीनो विकास खण्ड में माहवार शिविर होने के प्श्चात फिर से प्रथम विकास खण्ड इसी तरह क्रमबद्ध शिविर लगया जायेगा। इसमें आये समस्या आवेदन को यथा सम्भव तत्काल या समय सीमा ( T L) मे निपटाया जायेगा. साथ ही उन्होने कहा सहायक शिक्षक संवर्ग एल बी का वरिष्ठता सूची जल्द ही जिले स्तर पर जारी की जायेगी।सम्भाग से जारी की गई शिक्षक की वरिष्ठता सूची में जो भी त्रुटी हुई है। उसके लिए सम्भाग कार्यालय मे चर्चा की जायेगी और अगर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सभाग कार्यालय भेजी गई सूची मे त्रुटी हुई होगी तो उसे दुरुस्त कर पुन भेजी जायेगी। उन्होने शिक्षा व्यव्स्था बेहतर करने के लिये सभी से सहयोग की अपील की।*
*जिला शिक्षा अधिकारी से पहली मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुये छ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष राम ने कहा पहला मौका है, सुकमा जिले मे शिक्षकों के लिए समस्या निवारण शिविर, वो भी टी एल के तर्ज मे किया जायेगा यह स्वागतयोग्य पहल है। हमने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को प्रधान अध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए चर्चा की साथ ही सम्भाग मे जारी सूची मे त्रुटी के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया। जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।*
*छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि यों मे टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष राम,प्रान्तीय पदाधिकारी उमेन्द गोटी, जिला सयोजक राजेश यादव,जिला उपाध्यक्ष चैतुराम सेठिया,किरण मरकाम, जिला महिला प्रकोष्ट अनुपमा नाग, प्रमुखआई टी सेल प्रमुख निखिल सूना, महामंत्री नरेंद्र धुर्वे,ब्लाक अध्यक्ष कोमल देव मरकाम,सयोजक मनेश्वर जुर्री, जिलाप्रवक्ता नान टू शील ,संघठन मंत्री अश्वनी यादव शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.