छ ग शि पं.न.निकाय शिक्षक संघ ब्लाक छिंदगढ़ के दुजाल पटेल अध्यक्ष बनाये गए

0
262

छिंदगढ़ ।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई छिंदगढ़ का पुनर्गठन किया गया। आज प्रांतीय महामंत्री आशीष राम, जिला अध्यक्ष उमेद गोटी की की उअस्तिति में ब्लाक बॉडी का पुनर्गठन किया गया। छिंदगढ़ विकासखंड में दुजाल पटेल कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। साथ ही चैगुराम सेठिया जिला उपाद्यक्ष को छिंदगढ़ का प्रभारी बनाया गया था। आज की बैठक में सदस्य के समक्ष जिला व् प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्तिथी में दुजाल पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही कार्यकारणी विस्तार किया गया।
उपाध्यक्ष – *राजेश सोनकर* ,
सचिव — *भवन सिंह मंडावी*
सहसचिव — *गेंदलाल मरकाम*
कोषाध्यक्ष — तुलसी राम नाग*
महिला प्रकोष्ठ — श्रीमती लक्ष्मी नाग
*श्रीमती नसरीन सिद्धकी

श्री चैतुराम सेठिया (जिला उपाध्यक्ष) ब्लाक के प्रभारी रहेंगे।
इस तरह से छ ग पं न नि शि संघ ब्लाक छिंदगढ़ के पदाधिकारी बनाये गये
आज के बैठक में कर्म्मोंन्ति व् समयमान का फार्म लिया गया। साथ ही प्रांतीय महा मंत्री आशीष राम ने कहा जो संघठन पर विश्वाश रखता है उनके लिए संघ काम करता रहेगा। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष दुजाल पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि इनका आज तक संविलियन नही हुआ है शिक्षक पंचायत होने के बावजूद शिक्षकों के कर्म्मोंन्ति के लिए काम कर रहे हैं, संघ की जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं, ऐसे निस्वार्थ भाव से कम करने वाले साथी को छिंदगढ़ ब्लाक के शिक्षकों को भरपूर सहयोग करना चाहिए। इनके साथ कांधे से कन्धा मिलाकर शिक्षक व् संगठन हित में कार्य करना चाहिए। दुजाल पटेल ने कहा मैं शिक्षको की समस्या का निराकरण और संघ में एकता लाने का प्रयास करूँगा। जिला अध्यक्ष उमेद गोटी ने कहा की प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व पर विश्वाश रखकर सब मिलकर काम करेंगे तो सारी समस्या का निराकरण होगा , जिला संगठन हर कदम पर आपका सहयोग करेगा। आज की बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित सुकमा ब्लाक के उपाद्यक्ष राजेश यादव ने कर्म्मोंन्ति व् समयमान वेतन के संबंध में जानकारी दी। आज के बैठक का संचालन ब्लाक प्रभारी चैतराम सेठिया ने किया।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री आशीष राम, जिला अध्यक्ष उमेद गोटी, जिला उपाध्यक्ष कोमल देव मरकाम, चैतुराम सेठिया( ब्लाक प्रभारी) , जिला प्रवक्ता नरेंद्र धुर्वे राजेश यादव उपाध्यक्ष(सुकमा) दुजाल पटेल ( नवनियुक्त अध्यक्ष) राजेश सोनकर(नवनियुक्त उपाध्यक्ष) भवन सिंह मांडवी (नवनियुक्त सचिव) गेंदलाल मरकाम ( नवनियुक्त सहसचिव,) तुलसी राम नाग (नव नियुक्त कोषाध्यक्ष) लक्ष्मी नाग,नसरीन बानो,बरसे बुध्र,नोहर लाल ठाकुर,निर्मल कोडोपी , एल के रात्रे,हींग राम,बिरस् नाथ सोरी, ईश्वर कश्यप,सुरेश प्रजापति,बरासु नेताम,श्रीमती वंदना कश्यप,फूलमती नाग,गौतम सोम, महबूब खान,गेंत राम ध्रुव,मंडल,डोमन लाल, पवन बेलसरिया, s धुर्व , एवं अन्य शिक्षक उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.