छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन घरघोड़ा ने कलेक्टर रायगढ़, अनुविभागीय दंडाधिकारीअधिकारी घरघोड़ा को सौंपा ज्ञापन 

0
437

घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पटेल ने बताया हमारे कर्मचारियों को विगत तीन माह से कोरोना वारियर्स ( चेक पोस्ट, कांटेक्ट ट्रेसिंग,एक्टिव सर्विलेंस) में ड्यूटी लगाई गई है !
हमारे शिक्षकों को अंक सूची वितरण, स्थानान्तरण प्रमाणपत्र, परीक्षा फल तैयार करने,आंन लाईन में
वर्चुअल क्लास लेने इन सभी बिषयों को देखते हुए संगठन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने
🚨श्रीमान कलेक्टर महोदय,
🚨 श्रीमान अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपे !
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी ने जिसमें कर्मचारीयों की ड्यूटी में परिवर्तन करने हेतु निर्देश दिए !
🚨श्रीमान तहसीलदार महोदय के समकक्ष
🚨कर्मचारी नेता सुनील पटेल ने
जिसमें शिक्षकों की चेक पोस्ट ड्यूटी में छाया ,पानी ,प्रकाश,बैठने की अव्यवस्था के साथ ही सुरक्षा हेतु पुलिस जवानों का न होना !
🚨अधिकारी अमला जिसमें श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी, श्रीमान तहसीलदार ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,थाना प्रभारी , सरपंच
इनमें से कोई अधिकारी अभी तक
चेक पोस्ट स्थल – कुड़ुमकेला नहीं पहुंचने पर
नाराजगी व्यक्त किए !
🚨तहसीलदार महोदय ने अव्यवस्था स्वीकार किए व व्यवस्था बनाने की बात कही !
🚨प्रतिनिधि मण्डल में संगठन पदाधिकारी सुनील पटेल ,लक्ष्मण यादव, बसंत यादव,मानभंजन बेहरा, अशोक महापात्रे,उच्च वर्ग शिक्षक नारायण राठिया ने
🚨कलेक्टर महोदय से कोरोना संबंधित ड्यूटी से कार्यमुक्त करने हेतु ज्ञापन सौंपे !
साधुवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.