Home जिला सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक का सम्मान समारोह किया गया आयोजित
बिलासपुर। सेवा के सफलता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण होना और सेवानिवृत्त का क्षण काफी भावूक होता है शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रमतला में श्री यज्ञेश्वर प्रसाद उपाध्याय प्रधान पाठक के सेवानिवृत्ति का बिदाई कार्यक्रम रखा गया। जिसमें रमतला गांव के सरपंच श्री संतोष सूर्यवंशी संकुल प्रभारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव एपीसी डॉक्टर अखिलेश तिवारी श्री राजेश दुबे श्री पवन पांडे श्री पूरन कौशिक किरण लता शुक्ला बीनू शुक्ला अमिता साहू गणपति राय हीरामणि यादव संजीत कुजुर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे मंच का संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक विजय तिवारी ने किया और कहा कि उपाध्याय जी के कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा।

error: Content is protected !!