Home जिला डीईओ से मिला छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन….प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के बचे रिक्त सभी...

मुंगेली 21 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्रीमती सविता राजपूत से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के विषय में चर्चा किया। वर्तमान में जितने भी पद प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त हैं सभी में अविलंब सहायक शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान करते हुए आदेश जारी करने का मांग किया गया। वित्त निर्देश 19/17 छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने हेतु समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को पत्र जारी करने का मांग भी किया गया जाटों के संदर्भ में संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर संभाग ने भी आदेश जारी कर छठवां वेतनमान की संरचना के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदन किया जाएगा जो प्रतिवर्ष बढ़ता रहेगा। जिले के नवनियुक्त पदोन्नत प्रधान पाठकों को माह नवंबर 2022 से ही प्रधान पाठक का वेतन प्रदान करने का मन भी किया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ सकारात्मक चर्चा हुई।और जल्द ही इस सम्बंध में निर्देश जारी करने का भरोसा दिया गया।प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश महासचिव संजय उपाध्याय,जिलाध्यक्ष बलराज सिंह,जिला सचिव पोषण साहू सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे
error: Content is protected !!