सुकमा:- छ ग टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशीष राम व विकास खण्ड सुकमा के अध्यक्ष कोमल देव मरकाम ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सहदेव सिंह गोडाने सर से मुलाकात की जिसमें उन्होंने सर्विस बुक संधारण के लिए कुछ शिक्षकों की डियूटी लगाई जा रही है जिससे जल्द ही संधारण किया जा सके। एन एस डी एल की राशि खाते में जमा होने के सम्बन्ध में शिक्षक अपनी जानकारी कैसे लें । इसके लिए संकुल स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए संकुल समन्वयक के साथ कुछ शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाऐगी । लाक डाऊन के दौरान मुख्यालय से बाहर गये शिक्षकों का रूका हुआ वेतन भुगतान के सम्बन्ध में चर्चा हई वेतन बिल के बाद पूरक बिल में भुगतान किया जाऐगा । इन सभी विषयों पर सार्थक चर्चा हुई