छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष बने संजय शर्मा…जानिये किस रणनीति पर काम होगा नए संघ में….देखें Video प्रांताध्यक्ष ने क्या कहा नए संघ के बारे में

0
1438

रायपुर 20 अगस्त 2019। प्रदेश के सभी जिले व संभाग से आए हुए शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष पद के लिए संजय शर्मा जी का निर्वाचन किया।

*1.* संजय शर्मा जी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव सुधीर प्रधान जी ने किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।

*2.* बैठक में प्रबन्ध कार्यकरिणी का गठन किया गया।

*3*. ज्ञात हो कि 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का पंजीयन हो चुका है।

*4.* छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षक हित को सर्वोपरि रखते हुए सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति / समयमान, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति सहित प्रमुख विषय को लेकर कार्य किया जाएगा।

*5.* छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि इस नए बेनर के तले पंचायत/ननि व एल बी /ई / टी संवर्ग के शिक्षकों के लम्बित मांगों के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे,

*6*. प्रदेश भर के पंचायत / ननि व एल बी/ ई /टी संवर्ग के शिक्षकों से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का सदस्य बनने की अपील की है।

*7.* शीघ्र प्रदेश पदाधिकारी, जिलाअध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक पदाधिकारी की घोषणा की जाएगी।

*8*. संविलियन होने के बाद बने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में पूर्व में पदाधिकारी व सदस्य रहे शिक्षक साथी भी (घर वापसी कर) अपनी भूमिका निभा सकते है।

*9.* 31 अगस्त / 01 सितम्बर को सभी जिला में बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की सदस्यता अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।

*10* 07/ 08 सितम्बर को समस्त विकासखंड में बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान का विस्तार किया जाएगा।

आज दिनांक 20 अगस्त 2019 को आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक, सुधीर प्रधान,आयुष पिल्ले, अंजुम शेख, शैलेंद्र यदु,संजय उपाध्याय,रंजय सिंह, आशीष राम, गुरुदेव राठौर, विनोद सिन्हा,एल डी बंजारा, चंद्रकांत ठाकुर, हेमेंद्र साहसी, नेतराम साहू, बाबूलाल लाड़े, योगेश सिंह ठाकुर,पूर्णानंद मिश्रा,संतोष सिंह,दिलीप साहू,राजेश गुप्ता,डा.भूषण चंद्राकर,गोपी वर्मा,उदय शुक्ला,अनिल श्रीवास्तव, मनोज चौबे,रमेश चंद्रवंशी, स्वदेश शुक्ला, ऋषिदेव सिंह, नारायण चौधरी,अजय तिवारी, ओमप्रकाश सोनकला,अजय सिंह,लीलाधर बंजारा,सूर्यकांत सिन्हा, नंदकुमार साहू, बिनेश भगत, डूमन मरकाम, बी एस देशमुख, माधव साहू, नोहर सिंह साहू, पोषन कुमार साहू, जे आर यादव, अतुल शर्मा, रविन्द्र कुमार वर्मा, मनीष ठाकुर, अखिलेस राय, वकील मिर्जा, आसकरण धुर्वे, केश लाल साहू,, विजय यादव, उमेश साहू, जिलाराम यादव, सहित सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.