स्वच्छता अभियान- “प्लास्टिक मुक्त हो देश अपना” तिफरा स्कूल का प्रयास…स्कूली बच्चों ने निकाली रथयात्रा

0
331

बिलासपुर। स्वच्छता शपथ पत्र और कागज की थैली लेकर तिफरा स्कूल के बच्चों ने रथयात्रा निकाला, रथ मे सवार कृष्ण और अर्जुन के पात्र जो प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान को बता रहे है और स्कूल के बच्चों ने रास्ते में जो भी दुकानदार मिले सभी से शपथ पत्र भरवाया और प्लास्टिक का उपयोग न करने अपील की ,व्याख्याता जय कौशिक ने बताया कि हर शनिवार सुबह स्कूल होने से बच्चों और शिक्षको मे विशेष उत्साह होता है इस दिन सभी जागरूकता अभियान को ज्यादा रुचि और जिम्मेदारी से निभाते हैं नुक्कड़ नाटक और डांस से स्वच्छता के लिए संदेश दिया गया और कचडा गाडी वाले को सहयोग करने की अपिल की , व्याख्याता इंदु शर्मा ,सुमन राय और सभी स्टाफ के सदस्य, आम लोग ,नगर पालिका से दुकालु की स्वच्छता टीम ने आज पुरी रथयात्रा मे विशेष सहभागिता निभायी, प्राचार्य मृदुला त्रिपाठी मेडम ने स्वच्छता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया और जागरूकता अभियान के लिए हौसला बढ़ाया , रवि दुबे, मिर्जा रज्जाक बेग,कृष्ण कुमार तिवारी, रामकुमार सोनी,दीपक सिंह, सविता त्रिवेदी,रजनीगंधा बेहार, सीमा गोस्वामी, अंजना मोदी,रेखा दुबे, रामानंद यादव, सपना पाण्डेय,नीतीलिका शर्मा,मधुलिका त्रिपाठी,दुर्गेशनंदनी सिंह,धनेश्वरी लगर, कृष्णा साहू, द्वारिका राजपूत,सहित सभी शिक्षको ने बच्चों के साथ तिफरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया और लोगों से प्लास्टिक मुक्त भारत का शपथ पत्र भरवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.