ट्रांसफर ब्रेकिंग:22 आई ए एस के विभाग बदले गए…आलोक शुक्ला होंगे स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव…सिद्धार्थ परदेशी को PWD सचिव बनाया गया

0
1221

रायपुर 20 जनवरी 2020।राज्य सरकार ने आज डेढ़ दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के स्थानांतरण आदेश जारी किये है। आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।

आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन बनाया है।*

गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का चार्ज दिया गया है,उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है, उन्हें पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का एमडी बनाया गया है।

ए के टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है ।

संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अम्बलगन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

धनंजय देवागन सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे

मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है।

सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है।

डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी होंगे।

रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व सचिव बनाया गया है।

एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गयाहै।

समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।

अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

धर्मेंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे

रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.