बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को संयुक्त शिक्षक संघ ने दी श्रद्धांजलि

0
324

 रायगढ़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुकमा जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं वहा 03 अप्रैल 2021 को हमारे देश के आंतरिक सुरक्षा व शांति के लिए छ ग पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन के जवानों से घात लगाए बैठे नक्सलियो से मुटभेड हुआ। जिसमें बहादुरी के साथ लड़ते लेते हुए शाहिद हुए 22 वीर जवानों को आज छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ द्वारा करगिल चौक रायगढ़ में केंडल मार्च निकालकर संघ के पदाधिकारीयो एवं शिक्षको ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर आश्रित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। इस बीच शाहिद जवान अमर रहे के नारे गुजायमान हुआ। राज्य और केंद्र सरकार से मांग किया गया कि शाहिद हुए वीर जवानों के आश्रित परिवार को एक करोड़ रुपये सहायता एवं योग्यता अनुसार उच्च पद पर अनुकम्पा नियुक्त प्रदान किया जाए। इस दुखद घटना से पूरा शिक्षक समुदाय दुखी हैं और शोक का लहर व्याप्त है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल की अगुवाई मे कारगिल चौक पर एवं जिला के विभिन्न विकासखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे के साथ ही पदाधिकारीयो व शिक्षको द्वारा अपने घरों में दीप जलाकर शाहिद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमे मुख्य रूप से गिरजा शंकर शुक्ला (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा (प्रदेश महामंत्री),राजकमल पटेल,श्रीमती भावना शर्मा, कार्तिक चौहान, शैलेंद्र मिश्रा, रामलखन सिंह,सुरेंद्र पटनायक, पंकज पटनायक, अनिल गभेल, सुश्री पुष्पांजली सतपथी, रामप्यारे साहू, नेहरू लाल निषाद, नीलांबर धीरही,मनमोहन मिश्रा, चेतन पटेल, नरेश प्रधान, रवि पटेल, सूरज प्रकाश कश्यप, जानकी प्रसाद पटेल, चेतन चौधरी, श्रीमती पवित्रा गुप्ता, अजब सिंह राठिया, चंद्रमणि डनसेना, श्रीमती धनेश्वरी नेताम, मुनेंद्र शर्मा, श्रीमती सुधा यादव, सत्यप्रकाश बेहरा, श्रीमती आशा चौहान, श्रीमती अंजना साहू, नीतू मनोहर, श्रीमती चंपावती राठिया, श्रीमती भगवती राठिया, श्रीमती नीलमणि बाखला, श्रीमती निशा गौतम, श्रीमती सुमन चौहान, श्रीमती रजनी गुप्ता।
विकासखंड अध्यक्ष :- अजय पटनायक (तमनार), दीनबंधु जायसवाल (खरसिया), रामजीवन नायक (बरमकेला), रामचरण साहू (धरमजयगढ़), महिपाल दास महंत (पुसौर), शैलेष बेहरा (लैलूंगा), सौरभ पटेल (रायगढ़), चोकलाल पटेल (सारंगढ़), अजय वर्गिस(घरघोड़ा)
श्रीमती रीता श्रीवास्तव,रजनी पटेल,मीनाक्षी सरकार,रेनू दुबे,रूपा भालाधरे,रानी,भूमिसूता सिदार,अंजय सूर्शंयवंशी रविशंकर ठेठवार,आकाश यादव,श्याम जी भारती,दीपक पटेल,जगत जाफरी,मुकेश देवांगन,अनिता देवांगन, नरेन्द्र चौधरी दिनेश पटेल,मनोज स्वर्णकार,अभिशेख श्रीवास्तव,ए ढेरे सैकड़ों शिक्षको ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.