पहले ज्ञापन…फिर 7 दिनों का अल्टीमेटम, उसके बाद घेरेंगे विधानसभा, फेडरेशन फिर से बना रहा है आंदोलन की रणनीति, राजनांदगांव जिला व पूरे प्रदेश में

0
491

राजनांदगांव || छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा व प्रांतीय निर्देशानुसार जिला इकाई- राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखंड व 06 विधानसभा क्षेत्र के फेडरेशन के साथियों से अपील किया है कि संकुल, ब्लॉक, एवं जिले के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के हजारों फेडरेशन के साथीगण दिनांक- 21 फरवरी 2021 को विधायकों को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में शामिल होकर फेडरेशन की प्रमुख मांग- “वेतन विसंगति दूर करने” के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे।

राजनांदगांव में संगठन की मजबूती और सक्रियता की तारीफ
प्रदेश अध्यक्ष- मनीष मिश्रा ने राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखंड में संगठन को आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन देकर जिला इकाई- राजनांदगांव व सभी 09 ब्लॉक इकाई में संगठन की मजबूती और सक्रियता की तारीफ भी की। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त साथियों, संकुल, ब्लॉक व जिला इकाई-राजनांदगांव के समस्त पदाधिकारियों व फेडरेशन के संघर्षशील साथियों को बधाई भी दी कि उनका संबंध जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बहुत अच्छा है और आगे भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

प्रांतीय प्रवक्ता-विकास मानिकपुरी,प्रांतीय महासचिव-प्रेमलता शर्मा, प्रांतीय महामंत्री-राजकुमार यादव ने समस्त पदाधिकारी एवं सहायक शिक्षकों को एकजुटता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए मिलकर अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया और 21 फरवरी 2021 को एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन करने की बात कही।

21 फरवरी को सौंपा जायेगा ज्ञापन
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी 2021 को अधिक से अधिक संख्या में समस्त विधायकों को मिलकर जनघोषणा पत्र में किए गए वादा और हमारी मांग को पूरा करने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन ने एक बार फिर आंदोलन का ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष- मनीष मिश्रा व जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने कहा है कि इस महीने अगर शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई तो विधानसभा घेराव किया जायेगा। इससे पहले 21 फरवरी को प्रदेश के सभी विधायकों से फेडरेशन का अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा और ज्ञापन सौपेंगा। इस ज्ञापन के साथ सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया जायेगा। अगर सात दिन के भीतर मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो सहायक शिक्षक फेडरेशन विधानसभा घेराव करेगा।

इससे पहले 21 फरवरी को विधायकों से मुलाकात को लेकर फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने प्रदेश पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक-डॉ. रमन सिंह जी (पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़) को जिलाध्यक्ष-शंकर साहू,जिला संयोजक-मंजू देवांगन, माला गौतम,ब्लॉक अध्यक्ष-रोशन साहू,फेडरेशन के शिक्षा विभाग प्रभारी-ललित प्रताप सिंग,जिला प्रवक्ता-मिलन साहू,जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ-अंजुषा वैष्णव व छुरिया विधायक-श्रीमती छन्नी चंदू साहू जी को प्रदेश प्रवक्ता-विकास मानिकपुरी,जिला संयोजक-नेहा खंडेलवाल,जिला महासचिव-राजेन्द्र साहू,भजन साहू,जिला अनुशासन प्रभारी-ज्ञानचंद साहू,अंबागढ़ चौकी ब्लॉक अध्यक्ष-देव कुमार यादव,छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष-कीरत कुमार गणवीर व खैरागढ़ विधायक-देवव्रत सिंह जी को जिला संयोजक-दोदेश्वर चन्देल,जिला प्रवक्ता-तुलेश्वर सेन,ब्लॉक अध्यक्ष-कौशल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष-भिखेंद्र जंघेल,सीता साहू,जिला मीडिया प्रभारी-गांधी राम साहू व डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक- भुनेश्वर बघेल जी को जिला सचिव-रामलाल साहू,डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष-हीरालाल मौर्य,खैरागढ़ कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष-नंदकिशोर सिमकर,ब्लॉक संयोजक-ओमप्रकाश साहू,महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष-लक्ष्मी देवांगन,जिला मीडिया प्रभारी- रंजीत ध्रुवे व डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक- दलेश्वर साहू जी को जिला उपाध्यक्ष-रमेश साहू,जिला महासचिव-अतुल यदु,डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष-पारख प्रकाश साहू,डोंगरगांव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-ममता बोरकर,जिला महामंत्री-सुनिता सहारे,ब्लॉक उपाध्यक्ष-गुलाब देवांगन,सचिव-दुर्गेश मालेकर व मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक- इन्द्रशाह मंडावी जी को प्रदेश महासचिव-प्रेमलता शर्मा,प्रदेश महामंत्री-राजकुमार यादव,जिला संयोजक-कुशल हदगिया,भक्ता राम मंडावी,जिला उपाध्यक्ष-कीर्तन मंडावी,अंजू साहू,मोहला ब्लॉक अध्यक्ष-सुनील शर्मा,मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष-यशवंत कुमार देशमुख,मोहला महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष-किरण बाला लाटिया के साथ ज्ञापन सौपेंने की जिम्मेदारी के साथ इनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथीगण राजनांदगांव जिले के पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव व विधायकों को ज्ञापन सौपकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को पूरा करने हेतु बातचीत करेंगे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (जिलाध्यक्ष-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव) ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.