शिक्षक (एल बी) को पूर्व सेवा की गणना कर समयमान /क्रमोन्नति वेतनमान की मांग विधान सभा सत्र के पटल पर रखने हेतु व्यख्याता (एल बी)संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम क्रमोन्नति अधिकार मंच के संचालक सदस्य कमलेश्वर सिंह ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू से मुलाकात की

0
288

शिक्षक (एल बी) को पूर्व सेवा की गणना कर समयमान /क्रमोन्नति वेतनमान की मांग विधान सभा सत्र के पटल पर रखने हेतु व्यख्याता (एल बी)संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम क्रमोन्नति अधिकार मंच के संचालक सदस्य कमलेश्वर सिंह , जयप्रकाश साहू ,चीतेन्द्र वर्मा ,बोधेश्वर सिंह आदि ने छ. ग.शासन के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवंम डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू से मुलाकात की ।श्री कमलेश्वर सिंह ने प्रथमं नियुक्ति तिथि 1998 से लेकर संविलयन दिनांक 1 जुलाई 2018 तक के शासन के समस्त आदेशो का अवलोकन विधायक महोदय को कराया । लगभग 1 घण्टे चली मुलाकात में राज्य शासन के 2.11.2011 के क्रमोन्नति आदेश ,फिर पुनः निरस्तीकरण आदेश समयमान आदेश ,क्रमोन्नति/समयमान वेतन का स्थानीय निधि दूवारा सत्यापन के बाद भी उन्ही स्थानीय निधि दूवारा समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान के वेतन बैंड एवम ग्रेड पे में वेतन निर्धारण कर प्रस्तुत करने पर सत्यापन से इनकार करने स्थानीय निधि दूवारा नियोक्ता को ,न्यूतम में वेतन निर्धारण का रेडिनेकर बना के देकर गुमराह करने की जानकारी दी जिनके कारण वेतन वेतन विसंगति हूई ।वही पदोन्नत वालो को पुनरीक्षित वेतन का सत्यापन कर दिया । मध्यप्रदेशः सरकार दूवारा पूर्व सेवा का गणना कर कर्मोंन्नति दिए जाने ,वित्त विभाग के आदेश क्रमांक 233 , दूजेंन चंद्र सरकार बनाम भारत संघ के प्रकरण पर एवम मननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय,दिनेश कुमार खरे विरुद्ध मध्यप्रदेश सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय तथा कांग्रेस की घोषणा पत्र आदि पत्रों का अवलोकन माननीय विधायक दूवारा गंभीरता से किया गया तथा उन्होंने शिक्षक(एल बी)सवर्ग को पूर्व सेवा की गणना कर एक ही पद में 10 वर्ष में प्रथम 20 वर्ष में दुवितीय 30 वर्ष में तृतीय समयमान वेतन(उच्चतर वेतनमान का वेतन बैंड एवम ग्रेड पे)प्रदान करने हेतु ध्यानाकर्षण प्रश्न लगाकर सरकार को मांग पूरी करने हेतु दबाव बनाने का पूर्ण आश्वाशन दिए पदाधिकारियो के समक्ष ध्यानाकर्षण प्रश्न हेतु निर्धारित प्रपत्र में तैयार कराये ।विधायक दलेश्वर साहू जी ने शिक्षक (एल बी)सवर्ग की सम्मयमान/कर्मोंन्नति की मांग का खुला समर्थन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.