राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वी पी सिंह रावत जी प्रदेश संयोजक संजय शर्मा जी के निर्देश पर जिला महासमुंद में कर्मचारी मोर्चा ने माँगा,पुरानी पेंशन

0
327

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वी पी सिंह रावत जी प्रदेश संयोजक संजय शर्मा जी के निर्देश पर जिला महासमुंद में पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर
‘हमारा मिशन-पुरानी पेंशन, डिजिटल जन-जागरूकता सेल्फी पोस्टर अभियान चलाया गया। डिजिटल पोस्टर अभियान में मोर्चा के सदस्यों ने दीवालों पर पोस्टर लगाकर अपना फोटो खींचकर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पुरानी पेंशन बहाली का संदेश भेजा। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक नारायण चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को रोका जाना कर्मचारियों के वृद्धावस्था में लाठी छीन लेने जैसा है। मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक सुधीर प्रधान, शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा, केशव राम साहू,अर्चना तिवारी,ब्लॉक संयोजक राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू,जिला पदाधिकारी सादराम अजय, नंद कुमार साहू,विजय प्रधान,पुष्पलता भार्गव,लालजी साहू,प्रदीप वर्मा ने कहा कि कर्मचारी अपने सेवा काल को पूर्ण कर सेवनिवृत्ति के पश्चात जीवन के उस कठिनतम दौर में पहुँचता है जहाँ उसको सहारे की आवश्यकता पड़ती है। पुरानी पेंशन योजना वह योजना थी जो जीवन पर्यंत ईमानदारी के साथ किये गए नॉकरी का प्रतिफल था जिसे सरकार ने बन्द कर बाजार आधारित अंशदायी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों की वृद्धावस्था पर अप्रत्यक्ष संवेदनात्मक प्रहार किया है। इससे अंधकारमय भविष्य को देखकर समूचा NPS कर्मचारी जगत चिंतित है।
मोर्चा ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से बाजार आधारित NPS योजना को वापस कर कर्मचारियों के सुखद भविष्य के लिये पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की माँग की है।

डिजिटल जन-जागरूकता अभियान में नारायण चौधरी शोभा सिहदेव नंदकुमार साहू पुष्पलता भार्गव प्रदीप वर्मा जगदीश सिन्हा विकास साहू कौशल चन्द्राकर तुलेंद्र सागर खिलावन वर्मा सालिकराम साहू सम्पा बोस लक्ष्मण दास मानिकपुरी सहित सभी प्रांतीय जिला एवं विकासखण्ड के पदाधिकारी तथा मोर्चा के सदस्यों ने दीवाल पोस्टर, चार्ट पेपर, फ्लेक्सी आदि माध्यमों से अपना फोटो लेकर माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली करने का आग्रह किया है।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.